अल्ट्रासाउंड के लिए तिरूपति इमेजिंग सेंटर को मिली स्वीकृति

जिला सलाहकार समिति की बैठक की.

By DEEPESH KUMAR | May 14, 2025 8:42 PM
feature

चतरा. उपायुक्त रमेश घोलप ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समुचित क्रियान्वयन को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक की. जिसमेें नये अल्ट्रासाउंड के चार आवेदनों पर चर्चा की गयी. जिसमें महाकाल (संजीवनी) अल्ट्रासाउंड, तिरूपति इमेजिंग सेंटर, सांई अल्ट्रासाउंड व एसआर अल्ट्रासाउंड शामिल हैं. वहीं नवीकरण के लिए श्री नारायणी अल्ट्रासाउंड को रखा गया. सभी आवेदनों के दस्तावेजों की जांच के बाद तिरूपति इमेजिंग सेंटर को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी. शेष आवेदनों का त्रुटि निराकरण करते हुए अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया. कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में सदर अस्पताल के लिपिक नुनु लाल को शो कॉज करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश सीएस को दिया. उपायुक्त ने जिले में लिंगानुपात प्रतिशत गिरने के कारण की जानकारी लेते हुए जांच व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड केंद्र जांच के लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स के गठन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सीएस डॉ दिनेश कुमार, जिला आरसीएचओ डॉ ललित रंजन पाठक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणति रीता बाखला, पैथोलॉजिस्ट डॉ प्राची हांसदा, एसएनसीयू प्रभारी डॉ आशीष कुमार, रेडक्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, सरकारी अधिवक्ता समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version