परिवर्तन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे शीर्ष नेता, स्थानीय नेताओं ने संभाला मंच

मंईयां योजना के नाम जनता को ठगा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:44 PM
an image

प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सांसद कालीचरण सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार लूट मचा रखी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन आज उन्हीं की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बेरोजगार युवक सड़क पर आ गये हैं. मंईयां योजना का लाभ देकर ठगा जा रहा है. झारखंड में बंगाल के रास्ते बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता का प्रभाव दिखा कर कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा कर फंसाया जा रहा है. भाजपा की सरकार आने पर राज्य को संवारने का काम किया जायेगा. समुचित विकास होंगे व युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अधिकतर दिन क्षेत्र में ही रह कर काम कर रहा हूं. राज्य के मंत्री सत्यानंद भोगता स्थानीय हैं, लेकिन चतरा रोड को अभी तक ठीक नहीं करा पा रहे हैं. चुनाव जीतते ही चतरा व डालटनगंज की सड़क को दुरुस्त कराया हूं. मोदी सरकार ने चतरा से चंदवा रांची बाइपास बना कर विकास का कार्य किया है. रेल का मुद्दा लोकसभा में उठाया. इमामगंज से रेलवे का सर्वे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कोई भी पदाधिकारी नहीं सुनते हैं. कार्यक्रम को विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने की. संचालन महामंत्री मिथिलेश गुप्ता ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, निर्भय कुमार, जिप सदस्य निशा कुमारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका कुमारी, युगलकिशोर प्रसाद, कपील पासवान, सत्येंद्र पासवान, विशुनदेव अंगार समेत कई उपस्थित थे. नहीं पहुंचे शीर्ष नेता परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले थे, लेकिन उनकी जगह असम के सीएम हेमंता विस्वा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोज तिवारी, रवि किशन के आने की बात कही गयी. लेकिन वे भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. भाजपा नेताओं ने बताया कि बारिश व खराब मौसम की वजह से शीर्ष नेता नहीं आ पाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version