पत्थलगड्डा. सीओ उदल राम व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सोमवार को थाना क्षेत्र के नोनगांव मुख्य मार्ग से अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. बताया गया कि ट्रैक्टर नोनगांव नदी से अवैध रूप से बालू लेकर आ रहा था. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दोनों पदाधिकारियों ने उस ट्रैक्टर को रोका. बालू से संबंधित कागजात मांगा, जिसे दिखाने में चालक असमर्थ रहा, तब ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आये. ट्रैक्टर नोनगांव के ही आदित्य साव का बताया गया है. जब्त ट्रैक्टर के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को सूचना दे दी गयी है. सीओ व थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गये ट्रैक्टर में नंबर नहीं लिखा गया है. ट्रैक्टर के चेसिस नंबर व इंजन नंबर के अनुसार ऑनर पर मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है.
संबंधित खबर
और खबरें