टंडवा. चुंदरुधाम परिसर में गुरुवार की शाम ट्रैक्टर मालिकों की बैठक बुलायी गयी, जिसकी अध्यक्षता राजू यादव ने की, जबकि संचालन लखन साहू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से ट्रैक्टर के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि पांच साल बीत जाने के बाद भी प्रखंड की नदियों का जिला खनन विभाग द्वारा टेंडर नहीं करने से ट्रैक्टर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. बालू घाट का टेंडर नहीं होने से क्षेत्र के अधिकतर ट्रैक्टर घर में पड़े हुए हैं. बालू घाट का टेंडर नहीं होने के कारण एनटीपीसी की सहायक कंपनियां व सीसीएल क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियां झारखंड से नहीं, बल्कि बिहार राज्य से बालू मंगा रही हैं, जिससे झारखंड की जगह बिहार राज्य को राजस्व प्राप्त हो रहा है. ट्रैक्टर संचालकों ने कहा बालू बड़कागांव अंचल क्षेत्र से बालू की आपूर्ति एनटीपीसी की सहायक कंपनियों को बीते तीन माह से की जा रही है, जबकि चालान बिहार राज्य का होता है. हर दिन 10 से 20 हजार सीएफटी बालू विभिन्न कंपनियों में रात के अंधेरे में खपाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें