थाना आये फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें: एसपी

कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

By DINBANDHU THAKUR | May 30, 2025 6:36 PM
an image

चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को थाना पहुंचने वाले जनता की समस्या सुन कर समाधान करने का निर्देश दिया. फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की बात कही. उन्हाेंने कहा कि जनता को लगे कि थाना उनके लिये है. अफीम व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी, इस कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित कांडो, वारंट, कुर्की समेत अन्य पर चर्चा की गयी. एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष नजर रखी जायेगी. छापामारी कर अड्डेबाजी वाली जगहो को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही. थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने व जनता की शिकायतों का निबटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, सिमरिया एसडीपीओ शुभम शुभम खंडेलवाल, टंडवा एसडीपीओ प्रभात बरवार, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार, प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी, पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार, गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version