वन पट्टा देने की मांग को लेकर आदिवासियों ने निकाली रैली

: जिला ग्राम सभा मंच का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:20 PM
feature

चतरा. वन पट्टा की मांग को लेकर जिला ग्राम सभा मंच का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार से शुरू हुआ. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अंजू देवी कर रही थीं. मुख्य अतिथि केंद्र प्रभारी राजेश कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि झारखंड जंगल बचाओ के प्रभारी अशोक भारती शामिल थे. इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय के समीप मैदान में स्थित नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली निकाली गयी. रैली में शामिल आदिवासी महिला-पुरुष नारा लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे. वन पट्टा देना होगा, वन विभाग की मनमानी नहीं चलेगी, जल, जंगल जमीन हमारा है, आदिवासियों को जेल भेजना बंद करो, जल, जंगल, जमीन से बेदखल करना बंद करो, वन कानून को लागू करो, वन कानून 2006 के तहत लंबित दावों का निष्पादन कर वन पट्टा आश्रितों को देने आदि नारे लगाये गये. मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सामुदायिक अधिकार व सामुदायिक वन संसाधनों का वन पट्टा कैसे बनाना है, इसकी गाइडलाइन बना कर राज्य के सभी उपायुक्तों को भेजी गयी. लेकिन चतरा जिला के वन विभाग व नोडल विभाग के लोगों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया गया. सरकार की ओर से घोषणा भी की गयी थी कि नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन वन पट्टा बांटा जायेगा. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने नियम कानून व निर्देशों का पालन नहीं किया. इसे देखते हुए चतरा जिला ग्राम सभा मंच लंबित दावों व वनपट्टा की मांग को लेकर धरना देने का निर्णय लिया है. जब तक मांग पूरी नहीं होती, धरना जारी रहेगा. मौके पर महेश बांडो, बसंत भारती, लखन गंझू, जगदेव भारती, लालदेव गंझु,विनीता देवी, सरिता देवी, किशोर, संतोष पासवान, कौलेश्वर दास समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version