TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार

TSPC Sub Zonal Commander Arrest: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अलग-अलग नाम बदलकर चतरा, पलामू और लातेहार जिले में व्यवसायियों और अन्य लोगों से रंगदारी मांगते थे. लातेहार के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शनिवार को यह जानकारी दी.

By Mithilesh Jha | April 12, 2025 4:19 PM
an image

TSPC Sub Zonal Commander Arrest| लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य जी और आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, एरिया कमांडर अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगत सिंह और इमरान अंसारी शामिल हैं.

कई हथियार, मोटरसाइकिल, TSPC के खाली लेटर पैड और पर्चे समेत कई सामान मिले

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47, एके-56 समेत अलग-अलग हथियारों के 1102 बुलेट्स, थ्री फिफ्टीन के 4 राइफल, एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर, 3 पाउच, एक मोटरसाइकिल के अलावा टीएसपीसी का खाली लेटर पैड और पर्चा समेत कई सामान बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार सभी उग्रवादी पहले भी जा चुके हैं जेल

उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादी पहले भी जेल जा चुके हैं. आलोक यादव के खिलाफ गढ़वा और लातेहार जिले के कई थाने में 11, इमरान अंसारी के खिलाफ 7, संजय उरांव के खिलाफ 7, अमित दुबे के खिलाफ 5 और नारायण भोक्ता के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6 उग्रवादियों की गिरफ्तारी से कमजोर हुआ टीएसपीसी

एसपी ने बताया कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी से जिले में टीएसपीसी काफी कमजोर हो गया है. उन्होंने बताया कि ये उग्रवादी लगातार नाम बदल-बदलकर लातेहार, चतरा और पलामू जिले के व्यवसायियों और अन्य लोगों से रंगदारी मांगते थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पति के साथ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version