प्रतापपुर. प्रतापपुर-जोरी मुख्य पथ में भैंस ने बाइक सवार को पटक दिया, जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में नावाडीह गांव निवासी गौतम कुमार व रौशन कुमार शामिल हैं. दोनों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गौतम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में घायल रौशन ने बताया कि बाइक से प्रतापपुर जा रहे था. इसी दौरान नावाडीह मोड़ के पास एक भैंस ने अचानक हमला कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें