10.5 लाख ठगी के आरोपी दो भाई गिरफ्तार, भेजे गये जेल

दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है.

By DEEPESH KUMAR | May 2, 2025 9:01 PM
feature

मयूरहंड. पुलिस ने 10.5 लाख रुपये ठगी के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवघर जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र के आशना गांव निवासी इमरान अंसारी व उसका भाई उरफान उर्फ इनाउल उर्फ छोटू अंसारी शामिल है. दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने बताया कि उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही थी, इसी क्रम में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. विभिन्न मामलों के सात अभियुक्त गिरफ्तार, जेल प्रतापपुर. पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर फरार सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोमे गांव निवासी मनोज पासवान, बिहार के लुटुआ थाना क्षेत्र के युगेश्वर पासवान, जितेंद्र पासवान, इमामगंज थाना क्षेत्र के लोकनाचक रंजीत पासवान, कोठी थाना क्षेत्र के सोबड़ी गांव निवासी फूलचंद यादव, महेंद्र चौधरी व हंटरगंज थाना क्षेत्र रिंकू गंझू उर्फ सनोज गंझू शामिल है. गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध थाना में हत्या, शराब व एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे. सभी पर वारंट जारी था. विशेष अभियान चला कर सभी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, जुबैरल गुड़िया, एएसआई मनमासी चंपिया, दुर्गाचरण बिरूआ के अलावा जिला बल के कई जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version