दो दिवसीय कृषि उद्यम मेला का आगाज

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार से दो दिवसीय कृषि उद्यम मेला-2025 का आगाज हो गया.

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 8:31 PM
an image

चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार से दो दिवसीय कृषि उद्यम मेला-2025 का आगाज हो गया. मेला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गव्य विकास निदेशालय, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निदेशक जीशान कमर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएफओ मुकेश कुमार, राहुल मीणा, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी आदि भी शामिल हुए. मेले में देश के विभिन्न हिस्सों कंपनियों व स्थानीय की ओर से स्टॉल लगाये गये. किसानों ने स्टॉलों में पहुंच कृषि से संबंधित कई जानकारियां हासिल की. वहीं अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने रिमोट के माध्यम से दो पोर्टल की शुरुआत की. इनमें जन समाधान पोर्टल व लोक सेतू पोर्टल शामिल है. जन समाधान पोर्टल के माध्यम से लोगों की ऑनलाइन समस्या का समाधान होगा. वहीं लोक सेतु पोर्टल में किसानों से संबंधित सभी योजनाएं एक ही पोर्टल में उपलब्ध होगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक जीशान कमर ने कहा कि किसानों के लिए इस तरह का मेला कारगर साबित होगा. सरकार की ओर से किसानों से संबंधित कई योजनाएं चलायी जा रही है. राज्य के 80 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं. चतरा के टमाटर उत्पादन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण व बाजार से जोड़ा जा रहा है. इससे कृषि क्षेत्र में परिवर्तन आ रहा है. किसानों को मॉर्डन तरीके से कृषि करने की जरूरत है. गव्य विकास निदेशालय से चतरा में मिल्क रूट लाने का पूरा प्रयास करेंगे. जिले में कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.

राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेगा बाजार: डीसी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि चतरा कृषि प्रधान जिला है. यहां 88,700 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है. जिले में धान, गेहूं, मक्का, दलहन, तेलहन व प्रमुख सब्जियों का उत्पाद होता है. सिमरिया, गिद्धौर, इटखोरी, हंटरगंज, प्रतापपुर प्रखंड सब्जी उत्पादन का हब बन चुका है. किसानों को योजनाओं का लाभ देकर मदद पहुंचायी जा रही है. किसानों के बीच कीटनाशक व यंत्रों की आपूर्ति ब्लॉक चेन तकनीक से की जा रही है. जिले के उत्पादों को राज्य व राष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाया जायेगा. वन प्रोडक्ट वन डिस्ट्रीक्ट के तर्ज पर मेला का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version