: शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियानहंटरगंज. पुलिस ने कौलेश्वरी जाने वाले रास्ते में अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 21 बोतल शराब के साथ दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. जिसमें कंदाबार गांव निवासी चतर्भुज गिरी (पिता विद्यानंद गिरी) व भीष्म कुमार (पिता देवनंदन राव) शामिल हैं. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कौलेश्वरी जाने वाले रास्ते में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. सूचना के आलोक में छापामारी अभियान चला कर शराब के साथ दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा. इस धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार व कई जवान शामिल थे.ओके:
संबंधित खबर
और खबरें