गिद्धौर. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना के समीप से छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के दारियातु गांव निवासी टिंकू कुमार (पिता मनोहर साव) व आकाश कुमार (पिता शिवकुमार दांगी) शामिल है. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दोनों युवक अलग-अलग बाइक से आ रहे थे. पुलिस को देख कर दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर तलाशी की, जिसमें दोनों के पास से छह ग्राम ब्राउन शुगर बरामद मिला. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनकी बाइक भी जब्त कर ली है. एसडीपीओ गिरफ्तार युवकों के माध्यम से अन्य तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. पेट्रोल पंप के पास से स्कॉर्पियो की चोरी चतरा. विकास भवन गेट के सामने बाईपास रोड स्थित पेट्रोप पंप के समीप से रविवार रात नगवां मुहल्ला निवासी सत्येंद्र दांगी की स्कॉर्पियो (जेएच 02 बीके-4005) चोरी हो गयी. इस संबंध में श्री दांगी ने सदर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि वाहन में कई आवश्यक कागजात और सामान था. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हे.
संबंधित खबर
और खबरें