हंटरगंज. प्रखंड के तिलहेत पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित डिहरी अहरी में रविवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से कल्याणपुर गांव निवासी अमरेश सिंह (48 वर्षीय) की मौत हो गयी. वहीं उनका भतीजा महेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि चाचा-भतीजा घर से एक किलोमीटर अपने महुआ पेड़ की रखवाली करने गये थे. इस दौरान बारिश होने लगी. दोनों बारिश के बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इस दौरान पेड़ पर वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में दोनों आ गये. घटना के कुछ देर बाद अमरेश सिंह के भाई प्रवेश सिंह की नजर दोनों पर पड़ी. उन्होंने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने जांच के बाद अमरेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं महेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें