चतरा. चतरा-गया मुख्य पथ स्थित संघरी घाटी में मंगलवार की सुबह एक टेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे टेलर चालक बिहार के नालंदा जिला गिरियक थाना क्षेत्र के सतौवा गांव निवासी शाहनवाज खान की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक का शव वाहन में ही फंस गया था. घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उसका शव निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव देख कर दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार, टेलर लोहे का चदरा लेकर गया की ओर जा रहा था. इस दौरान टेलर अनियंत्रित हो गया और 80 फीट नीचे खाई में जा गिरा.
संबंधित खबर
और खबरें