गिद्धौर. प्रखंड के पांडेयबागी भाग वन आंगनबाड़ी केंद्र में तीन माह से बीसीजी का टीकाकरण नहीं हुआ है. गुरुवार को बीसीजी का टीका लगाने को लेकर पोषक क्षेत्र के एक दर्जन महिलाएं बच्चों को लेकर पहुंचीं, जहां महिलाएं अपने बच्चों को बिना टीकाकरण के बैरंग लौट गयीं. आंगनबाड़ी सेविका प्रभा कुमारी सिन्हा ने बताया कि बीसीजी, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होता है. स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण आंगनबाड़ी केंद्र पांडेयबागी भाग एक में तीन माह से टीकाकरण नहीं हुआ. आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि सरकार के निर्देशों को स्वास्थ्य विभाग अनदेखी कर रहा है. महिलाओं ने उपायुक्त से केंद्र में टीकाकरण कराने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें