चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में सोमवार को मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जैक बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालें छात्रों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान व विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने डिजिटल पैनल का फीता काटकर व रिमोट सिस्टम से उदघाटन किया. मौके पर प्रदेश सचिव ने इस तकनीकी शिक्षा के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते इस तकनीक के युग में इस तरह के संसाधन आवश्यक है. इस अवसर पर जैक मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नैंसी राज, अंजली कुमारी, रिया कुमार व जेई एडवांस में सफल होने पर कुमार सुरजीत व राजदीप कुमार को स्मार्ट वॉच, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं अभिभावकों को अंगवस्त्र व पांडुलिपि हनुमान चालीसा भेंट किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह विद्यालय बेहद ही प्रतिष्ठित है. यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चे देश के भविष्य हैं. मौके पर संरक्षक डॉ विजय अग्रवाल, अध्यक्ष संतन पांडेय, सचिव संजय सिन्हा समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें