टंडवा. प्रस्तावित ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण को लेकर उरदा के टोला सनहा स्थित पटेल मैदान में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता कबरा पंचायत के मुखिया निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने की, संचालन रमेश राणा ने किया. बैठक में लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग रोड का विरोध किया. कहा कि सड़क का निर्माण हुआ, तो गंभीर बीमारियों के अलावा सामाजिक, आर्थिक नुकसान के साथ धूल-गर्द से उन्हें परेशानी होगी. जलस्तर में गिरावट व जल प्रदूषण की आशंका है. ग्रामीणों ने कहा कि इससे खेती को भी असर पड़ेगा. मुखिया ने कहा की ग्रामीणों की मांग पर वह अडिग हैं. जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें