18 सीएच 8- बारिश होते 9- मेन रोड में जलजमाव चतरा. जिले के कई क्षेत्रों में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. दोपहर के पूर्व भीषण गर्मी से लोग परेशान थे. गर्म हवा व तेज धूप के कारण लोग घरो में दुबके हुए थे. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. घना बादल छाया रहा. देखते ही देखते झमाझम बारिश हुई. वहीं दूसरी ओर बारिश ने नगर परिषद का पोल खोल कर रख दिया. कहीं जलजमाव तो कहीं नाली का पानी सड़क पर बहता दिखा. मेन रोड में जलजमाव हो गया, जिससे सड़क तालाब में तब्दील हो गया. वहीं कई मुहल्लो में नाली का गंदा पानी सड़क पर आ गया. आंधी-तूफान से घर का एस्बेस्टस उड़ा, नुकसान 18 सीएच 11- उड़ा एस्बेस्टस. गिद्धौर. प्रखंड के सिंदूरवे गांव में रविवार को आंधी तूफान के साथ बेमौसम बारिश से लोरेन उरांव का घर का एस्बेस्टस उड़ गया. जिससे उसे काफी नुकसान हुआ. घर में रखा प्याज व अन्य समान खराब हो गया. भुक्तभोगी परिवार ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की. बताया कि गरीबी के कारण एस्बेस्टस के घर में रहते थे. लेकिन आंधी तूफान से वह भी उड़ गया. तेज आंधी से नगवां चौक के पास पेड़ गिरा 18 सीएच 13- सड़क पर गिरा पेड़. इटखोरी. रविवार को अपराहन चार बजे के बाद इटखोरी का मौसम बदल गया, तेज आंधी के साथ बारिश हुई. तेज आंधी के कारण नगवां चौक के पास विशाल पेड़ गिर गया. जिससे इटखोरी-चतरा रोड कुछ देर तक जाम रहा. ग्रामीणों के मदद से पेड़ को हटाया गया, उसके बाद जाम हटा.
संबंधित खबर
और खबरें