प्रतापपुर. सोमवार को प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से बभने गांव निवासी कलावती देवी (42) की मौत हो गयी है. वहीं उनके पति रामजीत भारती वज्रपात के झटके से अचेत हो गयी. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि कलावती देवी अपने पति के साथ जलावन के लिए लकड़ी लाने जंगल गयी थी. इसी दौरान दोपहर को गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े गये, तभी वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में दोनों आ गये. दोनों को आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला के पति का इलाज चल रहा है. मृतका के तीन बच्चे है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें