मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इटखोरी में, तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:05 PM
feature

इटखोरी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 सितंबर को इटखोरी आयेंगे. वे भद्रकाली मंदिर के मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगें. उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री डेढ़ हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें कोडरमा व चतरा जिला का संयुक्त कार्यक्रम शामिल है. इसके अलावा लगभग पांच हजार लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करेंगे, उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साढ़े बारह बजे हेलीपैड पर पहुंच जायेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिये व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. 20 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस में कोडरमा के डीडीसी समेत कई शामिल थे. सीएम के आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा चतरा. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार ने किया. इस दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इटखोरी आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. तैयारी को लेकर पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं के लाभुकों की सूची तैयार करने की बात कही. मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, बीपीओ बैजनाथ यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version