चतरा. कुंदा थाना क्षेत्र के कुंदा गांव निवासी सोनी कुमारी (33) पति-रिंकू गुप्ता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह कुंदा से दस दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण लेने तीन जुलाई को आरसेटी गयी थी. प्रशिक्षण के अंतिम दिन सुबह करीब नौ बजे वह केंद्र से फोन से बात करते हुए बाहर निकली. इसके बाद एक दुकान से कीटनाशक दवा खरीदी और उसे उसने खा लिया. कीटनाशक खाते ही वह सड़क पर गिर पड़ी. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देख हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन हजारीबाग जाने के क्रम में छड़वा डैम के पास महिला ने दम तोड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें