पेंशन की राशि से दे रही हैं किराया 16 सीएच 5- गिरा घर के साथ भुक्तभोगी. कुंदा. बारिश की शुरूआत में ही पचरूखिया गांव निवासी कोशिला देवी (पति स्व0 किशुनवा भुईयां) का घर ध्वस्त हो गया है. जिससे रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दो माह से महिला किराया घर में रहने को मजबूर है. पेंशन की राशि किराये में देने को मजबूर है. महिला ने पीएम या अबुआ आवास के लिए कई बार मुखिया व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. महिला ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से आवास का लाभ देने की मांग की. इसके अलावा दो खपरैल घर ध्वस्त हो गया है. जिसमें पचरूखिया गांव निवासी बिफ़िया देवी व बरवाडीह गांव के उमेश भुईयां के खपरैल मकान शामिल है. शिविर में रात्रि विश्राम कर रहे हैं कांवरिया 16 सीएच 7- रात में समय बिताते इटखोरी. मां भद्रकाली सेवा संस्था के शिविर का लाभ कांवरियों को मिल रहा है. देवघर समेत अन्य तीर्थ क्षेत्र से आने वाले कांवरिया रात्रि विश्राम कर रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि रोजाना रात में दर्जनों शिवभक्त शिविर में शरण लेकर सुबह माता का दर्शन कर व सहस्त्रशिवलिंग का जलाभिषेक कर अपने गंतव्य स्थान लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय धर्म प्रेमियों का भी सहयोग मिल रहा है. सभी सदस्य व जनप्रतिनिधियों का सहयोग है. रोजाना अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है
संबंधित खबर
और खबरें