मजदूरों की जिंदगी दांव पर, बिना सुरक्षा ऊंचाई पर करते हैं काम

शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन में ब्रिज निर्माण का कार्य कर रही आइएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी श्रम कानून की धज्जियां उड़ा रही है.

By PRAVEEN | April 12, 2025 10:47 PM
an image

टंडवा. शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन में ब्रिज निर्माण का कार्य कर रही आइएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी श्रम कानून की धज्जियां उड़ा रही है. टंडवा के बुकरू गांव में बन रहे लगभग 100 फीट ऊंचे ब्रिज में दर्जनों बगैर सेफ्टी उपकरण के काम कर रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. मजदूर करीब 100 फीट ऊंचे ब्रिज में चढ़ कर कंक्रीट भरने के साथ-साथ अन्य टेक्निकल कार्य कर रहे हैं. हालांकि सरिया बांधने में कार्यरत कुछ मजदूर सेफ्टी के रूप में सिर्फ हेलमेट का उपयोग कर रहे है. अधिकतर मजदूर बगैर कोई सेफ्टी के कार्य करते हैं. इससे पूर्व इसी रेलवे लाइन निर्माण में लगी दो-दो कंपनियों के ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा में लापरवाही के कारण आधा दर्जन मजदूरों के गंभीर रूप से घायल हो गये थे. साथ ही दो मजदूरों की मौत हो गयी थी. पहली घटना फरवरी 2024 में हुई थी, जब रेलवे लाइन निर्माण में लगी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ब्रिज निर्माण के दौरान ब्रिज का सरिया खिसकने के कारण चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं दूसरी घटना सितंबर की शुरुआत में हुई थी. रेलवे लाइन निर्माण में लगी राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ब्रिज निर्माण के दौरान सरिया के सेफ्टी रड के टूटने से आधा दर्जन मजदूर सरिया के नीचे दब गये थे, जिनमें दो मजदूरों की मौत हो गयी थी. एटक नेता बिनोद बिहारी पासवान ने कहा कि मजदूरों की अनदेखी को लेकर श्रम आयुक्त को पत्र लिखेंगे. साथ ही रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version