चोरी की छह बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए चोरी की छह बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | June 26, 2025 7:55 PM
an image

हंटरगंज. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए चोरी की छह बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नावाडीह पनारी गांव निवासी सुनील कुमार (पिता-लखन यादव) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह पनारी व जबड़ा के विभिन्न जगहों में चोरी की बाइक है. सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से चोरी की छह बाइक बरामद की. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 109/25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक भोला शाह, एएसआइ कृष्णा कुजूर समेत कई जिला बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version