हंटरगंज. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए चोरी की छह बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नावाडीह पनारी गांव निवासी सुनील कुमार (पिता-लखन यादव) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह पनारी व जबड़ा के विभिन्न जगहों में चोरी की बाइक है. सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से चोरी की छह बाइक बरामद की. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 109/25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक भोला शाह, एएसआइ कृष्णा कुजूर समेत कई जिला बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें