हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

विरोध मेंं ग्रामीणों ने किया आम्रपाली एक नंबर गेट जामा

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:59 PM
feature

टंडवा. हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हाे गयी. उसकी पहचान पदमपुर पंचायत के बुकरू निवासी गौतम सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह के रूप में की गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है. बताया गया कि वह टंडवा से गांव लौट रहा था. इस दौरान आम्रपाली के बिंगलात स्थित गेट के समीप हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया और उसे घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूर ले गया. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों व प्रमुख रीना देवी ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बताया गया कि युवक घर का इकलौता चिराग था. युवक की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने आम्रपाली एक नंबर गेट जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. जाम की वजह से आम्रपाली से कोयला ढुलाई ठप हो गयी. परिजन व ग्रामीण नो एंट्री, मृतक के आश्रित को 25 लाख मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी, इंट्री गेट पर गार्ड की व्यवस्था, सीसीटीवी लगाने की मांग पर अड़े हुए थे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ देवलाल उरांव लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक कोयला डिस्पैच पूरी तरह ठप था. मौके पर मनोज चंद्रा, जितेंद्र सिंह, देवंती देवी, ललित साहू, प्रमोद सिंह, प्रह्लाद सिंह, ईश्वर दयाल पांडेय, संदीप सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

सब्जी बेच कर लौट रहे किसान की हादसे में मौत

सिमरिया. एनएच 100 के सिमरिया-हजारीबाग पथ स्थित केडवा जंगल के समीप रविवार की देर शाम वाहन ने एक किसान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अमगांवा गांव निवासी प्रेम साहू (62) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, किसान सब्जी बेचने साइकिल से पीरी साप्ताहिक हाट गये हुए थे. सब्जी बेच कर लौट रहे थे. इस दौरान किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें परिजन व ग्रामीण हजारीबाग सदर अस्पताल ले गये, जहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते ही मौत हो गयी. शिला ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. मुखिया उमेश राम व ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी लाभ देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version