प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के आगेय गांव में मंगलवार की रात को चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर जेवरात समेत 1.30 लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित रवि दास ने थाने में शिकायत दी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि उसकी मौसेरी बहन की शादी पांच मई को है. शादी की तैयारी को लेकर नकद 40 हजार रुपये के अलावा घर में सास, पुत्रवधू समेत तीन महिलाओं के सोने व चांदी के जेवरात तथा कपड़े की चोरी कर ली गयी. उन्होंने बताया कि घर के लोग सुबह सोकर उठे, तो घटना का पता चला. चोरी गये जेवरात की कीमत करीब 90 हजार रुपये बतायी गयी है. पीड़ित व्यक्ति के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच करने पुलिस पीड़ित के घर पहुंची तथा मामले की छानबीन करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें