हेडिंग : कुष्ठ आश्रम के लोगों की सुविधा के लिए बनाये गये 10 शौचालय

कालीराखा स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए 10 शौचालय का निर्माण कराया गया है. पुरुषों व महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पांच महिला एवं पांच पुरुष के लिए पानी टंकी सहित शौचालय बनाया गया है.

By Sanjeet Mandal | May 13, 2025 8:30 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : कालीराखा स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए 10 शौचालय का निर्माण कराया गया है. पुरुषों व महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पांच महिला एवं पांच पुरुष के लिए पानी टंकी सहित शौचालय बनाया गया है. ज्ञात हो कि कुष्ट आश्रम में रह रहे लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए डीसी विशाल सागर ने जिला निधि से संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कुष्ठ आश्रम में 10 शौचालय और टंकी का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवायें. डीसी के निर्देश पर उक्त निर्माण करवाया गया और हैंडओवर कर दिया गया. यहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी शौचालय में नल, पानी का टंकी बेसिन अन्य व्यवस्था की गयी है. ताकि आश्रम में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं हो. हाइलाइट्स महिला और पुरुषों के लिए पांच-पांच शौचालय व पानी टंकी का हुआ है निर्माण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version