वरीय संवाददाता, देवघर . एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर व गूगल पर फोने-पे कस्टमर केयर अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 12 साइबर आरोपितों को साइबर थाना की पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास स्थित जंगल-झाड़ियों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया और और पूछताछ की. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपितों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन व 20 सिम कार्ड बरामद किये है. इनमें से कई सिम कार्ड के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल पर पहले से साइबर ठगी की ऑनलाइन शिकायतें दर्ज है. वहीं सात आरोपितों के पास से जो मोबाइल नंबर बरामद हुए है. उसके खिलाफ नये तकनीकी एप पर शिकायत दर्ज है. पकड़े गये आरोपितों में से सारठ थाना क्षेत्र के बस्की गांव निवासी काजल कुमार दास, सारठ थाना क्षेत्र के दुधवाजोरी निवासी प्रदीप कुमार महरा, गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी पवन कुमार यादव, जसीडीह थाना क्षेत्र के चपड़िया निवासी दिग्विजय यादव, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ निवासी सचिन दास, बिनोद दास, राजेश दास, नीतिश कुमार दास के अलावा सारठ थाना क्षेत्र के उबिया गांव निवासी मिथुन महरा, कुंडा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ निवासी पंकज दास, सारठ थाना क्षेत्र के बरदेही गांव निवासी ललन कुमार और सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी पिंटू दास का नाम शामिल है. पुलिस की छापेमारी टीम में साइबर थाना के इंस्पेक्टर कृष्णा दत्त झा, साइबर थाना के एसआइ टेकलाल मेहना व सारवां थाना प्रभारी एसआइ संदीप कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें