मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं नहीं रहेंगी वंचित : बीडीओ

सोनारायठाढ़ी 14,860 आवेदन स्वीकृत, 11,818 लाभुकों को ही मिल रहा है, योजना का लाभ

By SHAILESH | April 28, 2025 9:45 PM
an image

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ नीलम कुमारी ने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं व सभी पंचायत से सचिव के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में जिन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वैसे को किस कारण से योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को देने की बात कही. साथ ही कुछ महिलाओं का बैंक पासबुक में त्रुटि होने के कारण उनके खाते में योजना का पैसा नहीं गया है. वैसी महिलाओं को बैंक में जाकर अपना आधार सिडिंग व इ-केवाइसी कराने की बात सेविकाओं को कही गयी. वहीं, बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत में बैंक द्वारा शिविर लगाया जाएगा. जानकारी हो कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 14,850 महिलाओं का आवेदन स्वीकृत हुआ था, जिसमें 11,818 लाभुकों को योजना का लाभ मिल रहा है. बाकी 3042 लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसमें महिलाएं अपना बैंक पासबुक दुरुस्त करा सकते हैं. वहीं, बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दी की अहर्ता रखने वाली सभी लाभार्थी को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जाये. मौके पर प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल, लखि नारायण महतो, सेविका पुष्पा देवी, उषा देवी, मीणा देवी, नीलम कुमारी समेत सभी सेविका मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version