Deoghar News : दोस्त बनकर शिक्षक को किया कॉल, मेडिकल इमरजेंसी बताकर ठग लिये 15 हजार रुपये

मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया मोड़ निवासी शिक्षक आदित्य बढ़ई को दोस्त बनकर अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल किया और रिश्तेदार के अस्पताल में होने का झांसा देकर मेडिकल इमरजेंसी बताते हुए 15 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By AMRENDRA KUMAR | March 11, 2025 9:14 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया मोड़ निवासी शिक्षक आदित्य बढ़ई को दोस्त बनकर अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल किया और रिश्तेदार के अस्पताल में होने का झांसा देकर मेडिकल इमरजेंसी बताते हुए 15 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित शिक्षक मंगलवार दोपहर में मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि 10 मार्च की रात करीब 9:00 बजे अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर उनका नाम लेते हुए हालचाल लिया. परिचय पूछने पर अज्ञात मोबाइल धारक ने अपना नाम अमित बताया, तो लगा कि उनका मित्र अमित उपाध्याय हैं. आगे कहा कि रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है, जिसे ब्लड की जरूरत है. किंतु उसके एकाउंट से रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहा है. थोड़ी देर में 25000 रुपये ट्रांसफर कर देने का झांसा देते हुए 15 से 20 हजार रुपये भेजने को कहा. उन्होंने दोस्त अमित उपाध्याय समझकर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा दिये नंबर पर दो बार में क्रमश: 10000 व 5000 कुल 15000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. बाद में आदित्य के अकाउंट में पैसा नहीं आया, तो उक्त अज्ञात मोबाइल धारक से संपर्क किया. उस दौरान उसने बताया कि सर्वर डाउन है, 10-15 मिनट में पैसा चला जायेगा. इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया. इससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तो मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी की रकम वापस दिलाने का आग्रह किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version