Deoghar News : फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 20 हजार रुपये की छिनतई

मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. बैग में 19,608 रुपये थे.

By Shrawan | August 3, 2025 8:53 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. बैग में 19,608 रुपये थे. लूट के दौरान झड़प में कर्मी बाइक समेत गिरकर घायल हो गया. इस संबंध में दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा गांव निवासी अजीत कुमार ने मोहनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. अजीत कुमार क्रेडिट एक्सचेंज ग्रामीण बैंक, जसीडीह शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि बैंक के ग्रुप लोन की वसूली के लिए मनसाराय कुरैवा व बसबुटिया गांव गये थे. वहां से लाभुकों से राशि वसूलने के बाद वह भंगिया पहाड़ी गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह कटवन गांव के पास स्थित पोखर के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया. इसके बाद दोनों ने जबरन उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान झड़प में अजीत कुमार बाइक समेत गिर पड़े और दोनों युवक बैग लेकर फरार हो गए. बैग में 19,608 रुपये थे. घटना के बाद अजीत कुमार ने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी और मोहनपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version