Deoghar news ; बढ़ने लगी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या, 2000 से अधिक लोगों ने कूपन लेकर किया जलार्पण

देवघर बाबा मंदिर में अनुष्ठान के लिए आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं गर्मी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने संस्कार मंडप में पानी का पैकट उपलब्ध कराया.

By Sanjeev Mishra | March 19, 2025 8:28 PM
an image

संवाददाता, देवघर. बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या अब बढ़ने लगी है. बुधवार को आम कतार से लेकर खास कतार के माध्यम से पूजा करने वाले भक्तों का सुबह से लेकर शाम तक तांता लगा रहा. सुबह छह बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक आम कतार से भक्तों को डेढ़ से दो घंटे में तो वहीं कूपन वाली कतार से एक घंटे में जलार्पण करने की सुविधा मिली. गर्मी बढ़ने के साथ ही मंदिर प्रशासन ने कूपन होल्डिंग प्वाइंट व आम कतार से आ रहे भक्तों के लिए संस्कार मंडप में पानी का पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था को प्रारंभ कर दिया है. वहीं भीड़ कम होने के बाद दोपहर तीन बजे संस्कार मंडप का मुख्य गेट को खोल दिया गया था. इस दौरान मंदिर में मुंडन और गठबंधन कराने आये भक्तों का तांता लगा रहा. करीब 100 से अधिक भक्तों ने मुंडन तो 200 भक्तों ने बाबा व माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन कराया है. वहीं पट बंद होने तक करीब 30 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. इसमें 2044 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते प्रवेश कर बाबा पर और अन्य मंदिरों में जलार्पण किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version