संवाददाता, देवघर. देवघर के बैद्यनाथ धाम स्टेशन के शनि मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में कल 12 अप्रैल को हनुमान जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सर्वप्रथम हनुमान जी की सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक दो चरणों में विशेष पूजा होगी, साथ ही रुद्राभिषेक किया जायेगा. इसके बाद खोवा का केक काटा जायेगा. 101 किलो लड्डू का भोग लगेगा. शाम में भक्तों के बीच तेहरी का भोग वितरित किया जायेगा. इस संबंध में मंदिर पुरोहित उत्तम ठाकुर ने बताया कि हनुमान जी की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. विशेष तौर पर 21 किलो खोआ का केक काटकर जन्मदिन मनाया जायेगा. संध्या काल में हनुमान जी की अशोक वाटिका में शृंगार किया जायेगा. उन्हें 101 किलो लड्डू का भोग लगेगा. संध्या में भक्तों के बीच तेहरी और हलुआ का प्रसाद वितरण किया जायेगा. पुरोहित उत्तम ठाकुर ने बताया कि यह मंदिर 1942 में स्थापित हुआ था. उसके बाद से लगातार हनुमान जी की विशेष पूजा हो रही है. उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें