deoghar news : गायत्री महायज्ञ से ही विश्व कल्याण : आचार्य बालकराम जी

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में बंपास टाउन स्थित जुबली पार्क मैदान में 24 कुंडीय महायज्ञ जारी है.

By Sanjeev Mishra | March 22, 2025 7:21 PM
an image

संवाददाता, देवघर : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में बंपास टाउन स्थित जुबली पार्क मैदान में 24 कुंडीय महायज्ञ जारी है. यज्ञ के तीसरे दिन हरिद्वार से आये कथावाचक आचार्य बालकराम रत्नमूल ने सभी को पूजन कराये. श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र, मृत्युंजय महामंत्र, महाशक्ति गायत्री मंत्र, सूर्य गायत्री मंत्र से राष्ट्रीय एकता, मानव कल्याण एवं विश्व शांति की मनोकामना से यज्ञ वेदी में आहूतियां दी. यज्ञ-हवनअनुष्ठान के दौरान संगीतमय प्रवचन में आचार्य बालकराम जी ने कहा कि भारत के अमृतकाल में आध्यात्मिक जागरण, हिन्दू सनातन धर्म की पुनर्स्थापना तथा विश्व को विनाश से बचाने के लिए गायत्री महायज्ञ की उपयोगिता बढ़ गयी है. गायत्री ही इस युग का कल्पवृक्ष व कामधेनु है, जो मनोवांछित फल प्रदान करता है. आचार्य ने कहा कि यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध करता है. वहीं यज्ञ से रोग निवारण, स्वास्थ्य संवर्धन, कीर्ति, यश, वैभव, प्रतिभा आदि दैवीय विभूतियां मिलती है. जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि शनिवार को गुरु दीक्षा, नामांकरण, विद्यारंभ, पुंसवन आदि संस्कार कराये गये. वहीं शाम में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर जिला समन्वयक बरूण कुमार, केदारनाथ शास्त्री, अशोक शर्राफ, संजीव लोचन मिश्र, रवि मिश्र, जितेन्द्र कुमार, सोनी बरनवाल, निशा देवी, अनुपमा देवी, राधा भारती, रिंकी दुबे, उमाकांत सिंह आदि मौजुद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version