प्रतिनिधि, पालोजोरी. सोमवार को कुंजभंग पाला गायन के साथ खागा में आयोजित 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन संपन्न हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान कीर्तन सुनने के लिए हुआ था. इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. सुधा कंठ किर्तनियां यदुपति चटर्जी ने राधा कृष्ण की लीलाओ का वर्णन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं राधे महिला रंगदल संप्रदाय लीला संकीर्तन निरसा की कीर्तन मंडली ने विभिन्न झांकी के माध्यम से प्रस्तुति देकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. कीर्तन के माध्यम से कीर्तनिया ने बताया कि जहां कहीं हरि नाम संकीर्तन का आयोजन होता है. वहां का माहौल शुद्ध व शांत हो जाता है. हरिनाम संकीर्तन से जहां वातावरण शुद्ध होता होता है. वहीं लोगों का शारीरिक व मानसिक विकार भी दूर हो कर चित्त शांत हो जाता है. इसलिए लोगों को हर भगवत चर्चा व हरिनाम संकीर्तन में शुद्ध अंतर मन से हिस्सा लेना चाहिए. पांच दिवसीय कीर्तन गुरुवार को शुरू हुआ था. कीर्तन के सफल आयोजन में खागा सोलह आना ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा. सोमवार को धुलाठ के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. ॰महाप्रसाद ग्रहण करने हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु ॰सुधाकंठ कीर्तनीयां यदुपति चटर्जी के कीर्तन पर श्रोता हुए मंत्र मुग्ध
संबंधित खबर
और खबरें