देवघर के 25 हजार राशन कार्डधारी नहीं ले रहे अनाज, डीसी ने दिए जांच के आदेश, पीडीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

देवघर में 25 हजार राशन कार्ड होल्डर अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं. डीसी विशाल सागर ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किये है. सूत्रों ने बताया है कि पकड़े गये संपन्न राशन कार्डधारी परिवारों के खिलाफ पीडीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2023 9:16 AM
feature

Deoghar News: देवघर जिले में करीब 25 हजार राशन कार्डधारी परिवार ऐसे हैं, जो कि छह महीने से लेकर तीन साल से अधिक समय से अनाज का उठाव ही नहीं कर रहे हैं. इसका खुलासा आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान हुई. विभाग के अनुसार, इस श्रेणी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े ग्रीन राशन कार्डधारी परिवार भी शामिल हैं. इसे लेकर अब पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. इस संबंध में डीसी विशाल सागर ने आदेश जारी किया है.

क्या कहते हैं उपायुक्त

डीसी ने कहा है कि आखिर ये लोग अनाज का उठाव क्यों नहीं कर रहे हैं. ऐसे में इतनी बड़ी वैकेंसी बिना कारण के भरे होने का क्या मतलब है, इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. प्राप्त आदेश के आलोक में डीएसओ अमित कुमार ने प्रखंडवार एमओ को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार छह महीने से लेकर नौ महीने तक अनाज का उठाव नहीं करने वाले राशन कार्डधारियों की संख्या 21 हजार, 12 से 15 महीने तक अनाज उठाव नहीं करने वालों की संख्या 3200 व तीन साल से अधिक समय से अनाज का उठाव नहीं करने वालों की संख्या 107 है.

पीडीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

विभागीय सूत्रों की मानें, तो ग्रीन राशन कार्ड आयुष्मान भारत के साथ टैग होते ही संपन्न लोगों ने भी भारी संख्या में राशन कार्ड बना ली है. ये लोग अनाज का उठाव नहीं कर कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ इलाज में रियायत के लिए कर रहे हैं. इन सभी बिंदुओं को भी ध्यान में रखकर जांच की जायेगी और जांच में पकड़े गये संपन्न राशन कार्डधारी परिवारों के खिलाफ पीडीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीसी से आदेश प्राप्त हुआ है. जांच शुरू कर दी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: देवघर : सारठ में फास्ट फूड खाने से 60 लोग बीमार, खोरठा गायक सतीश का था प्रोग्राम

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version