Deoghar news : कांवरियों से भरा पिकअप वैन पलटा, 27 घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

जसीडीह-पुनासी मुख्य पथ के कोयरीडीह-रमलडीह में मंगलवार की दोपहर को 48 कांवरियों से भरी पिकअप वैन पलटा गया. घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के 27 कांवरिये घायल हो गये.

By NISHIDH MALVIYA | July 15, 2025 7:49 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-पुनासी मुख्य पथ के कोयरीडीह-रमलडीह में मंगलवार की दोपहर को 48 कांवरियों से भरी पिकअप वैन पलटा गया. घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के 27 कांवरिया घायल हो गये, इसमें 15 बच्चे, 10 महिला व दो पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को तीन 108 एम्बुलेंस सहित पुलिस वैन से इलाज के लिए जसीडीह सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी की देखरेख में डॉक्टर ने इलाज किया. घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के भिखनौलिया गांव निवासी अर्जुन मुखिया, दिनेश मुखिया, नीरज देवी, प्रमिला कुमारी, सुनीता देवी, विशाल कुमार, किरण कुमारी, बेबी कुमारी, अभिषेक कुमार, अमेरिका देवी, सुनीता देवी, बिमला देवी, मीणा देवी, सुरजीत देवी, सुनीता देवी, रीषा कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, सैहलज कुमारी, मनीष कुमार, शकंती देवी, जूही कुमारी, हेमंती कुमारी, मुस्कान कुमारी, श्रद्धा कुमारी, खुशी कुमारी, कमली देवी घायल हो गये.

हाइलाइट्स

इसमें 15 बच्चे, 10 महिला व दो पुरुष शामिल हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version