मधुपुर : प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को राज्य सरकार ने दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है. कहा कि मारगोमुंडा, करौं, देवीपुर, मधुपुर व देवघर प्रखंड क्षेत्र की 30 सड़कों का निर्माण करीब 55 करोड़ की लागत से होगा. इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिल चुकी है. कहा कि जल्द ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होगा. सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. कहा कि मारगोमुंडा प्रखंड के खरजोरी से बरमसिया पुल तक भाया कानों रोड की विशेष मरम्मत, सालभद्रा से पंदनिया मोड़ भाया ग्रीनजोरी तक, परसिया प्रमोद राय के घर से मारगोमुंडा मुख्य पथ तक, कानों से मारनी होते हुए बदिया तक रोड की विशेष मरम्मत होगी. वहीं करौ प्रखंड के बंसकुपी से बदिया होकर पारोजोरी तक, कल्होड़ मोड़ से बुढ़ीकुरा तक, धनियाडीह पुल से सिरसिया बुढ़ैश्वरी होते हुए नागादरी पंचायत भवन तक, पंचगाड़िया से कोल्डीह रोड, करौं से सालतर, रंगा पीडब्ल्यूडी रोड से कैराकोल तक, कल्होड़ से हरंजा रोड व पथरा से गंजोबारी तक, करौं से सिरसिया, खुरखुरा से भंडारो तक, डुमरतर से गोविंदपुर तक सड़कों की विशेष मरम्मत का काम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें