संवाददाता, देवघर. सोमवार को बाबा बैद्यनाथधाम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में जलार्पण के लिए जुटने लगी. मंदिर परिसर में आम कतार के साथ-साथ शीघ्र दर्शनम कूपनधारी श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि देखी गयी. सुबह से लेकर दोपहर तक लंबी कतारें रहीं, जिससे मंदिर क्षेत्र में खासा उत्साह का माहौल देखने को मिला. प्रति व्यक्ति 300 सौ रुपये के शुल्क पर जारी किये जा रहे शीघ्र दर्शनम कूपन के तहत कुल 2380 श्रद्धालुओं ने शाम चार बजे तक प्रशासनिक भवन मार्ग से जलार्पण किया. हालांकि दोपहर दो बजे के बाद कतार में थोड़ी कमी देखी गयी, मगर पट बंद होने तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर मंगल कामना की. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये थे. सुरक्षा, जलापूर्ति और कतार प्रबंधन के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी. वहीं इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपनयन, मुंडन, आदि जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी परिसर में किया. सोमवार होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की संख्या और व्यवस्था को देखते हुए अगले सप्ताह में भी विशेष तैयारिया की जायेगी
संबंधित खबर
और खबरें