Deoghar News : पुत्री की शादी के लिए दिया था विज्ञापन, डिटेल्स लेने के बाद खाते से 33495 रुपये
शैक्षणिक योग्यता के कागजात लेने के बाद झांसा देकर एकाउंट से 33495 रुपये की निकासी कर ली गयी. शुक्रवार दोपहर में पीड़ित मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे.
By AMRENDRA KUMAR | June 21, 2025 2:19 AM
देवघर. नगर थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुत्री की शादी के लिए एक मैरेज एजेंसी पर विज्ञापन दिया. इसके बाद एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद के केंद्र सरकार में एक बड़ा पदधारक बताते हुए बातचीत शुरू की गयी. बातचीत होते-होते दोनों तरफ से करीबी बढ़ गयी.
महिला के एकाउंट से 10 हजार रुपये की निकासी
देवघर. देवीपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव निवासी एक महिला के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एकाउंट से 10 हजार रुपये की किसी अज्ञात द्वारा निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला पार्वती देवी परिजन के साथ शुक्रवार को शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. उसने बताया कि पुत्री की शादी होने वाली है. इसी को लेकर एकाउंट जांच कराने बैंक गयी कि पैसा है या नहीं. पता चला करीब 10 माह पूर्व एकाउंट से 10 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. आशंका है कि सीएसपी में अंगूठा लेकर किसी ने उसके जीआरजी बैंक एकाउंट से अवैध निकासी कर ली. मामले में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .