देवघर. नगर थानांतर्गत एक प्रतिष्ठान में गार्ड का काम कर रहे बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा गांव निवासी एक युवक के मोबाइल पर एक अज्ञात लिंक आया, जिसे टच करते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 41000 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इस संबंध में मंगलवार दोपहर में पीड़ित युवक मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि उसका मोबाइल क्रेडिट कार्ड से लिंक है. उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक लिंक आया, जिसे टच करते ही उसका स्क्रीन शेयर कर क्रेडिट कार्ड से 41000 रुपये की निकासी कर ली गयी. साइबर थाने की पुलिस से उसने ठगी की रकम वापस कराते हुए अज्ञात मोबाइल धारक को चिह्नित कर कार्रवाई का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें