Deoghar News : श्रावणी मेले के 22 दिनों में 44 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण
राजकीय श्रावणी मेला के 22 दिनों में 44,01,095 कांवरिये बाबाधाम पहुंचकर बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं. वहीं, 29 जुलाई तक कुल 5,34,27,043 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
By AJAY KUMAR YADAV | August 2, 2025 9:00 PM
वरीय संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के 22 दिनों में 44,01,095 कांवरिये बाबाधाम पहुंचकर बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं. इनमें 27,84,045 कांवरियों ने आंतरिक अरघा से, 14,70,846 कांवरियों ने बाह्य अरघा से तथा 01,46,204 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम के जरिये बाबा पर जल चढ़ाया. यह जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. शनिवार को उन्होंने आरएल सर्राफ स्थित अस्थायी मीडिया सेंटर में तीसरी साप्ताहिक प्रेसवार्ता की.
564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारी के अलावा 9650 पुलिस बल हैं प्रतिनियुक्त
चौथी सोमवारी के लिए किया अलर्ट
46 हजार से अधिक कांवरियों को मिलाया
बिजली विभाग ने 51.76 लाख का प्राप्त किया राजस्व
नगर निगम ने 40.49 लाख राजस्व अर्जित किया
हाइलाइट्स
बाबा मंदिर से श्रावणी मेले के 19 दिनों में कुल 5,34,27,043 रुपये हुई आय
कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किया गया है चिन्हित, मेला के बाद होगी कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .