संवाददाता, देवघर : करनीबाग में कुंडा थाना के समीप बाल बजरंगबली पूजा समिति की ओर से दो दिवसीय रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया. समिति की ओर से रविवार को विशेष पूजा की गयी. यहां आचार्य सत्यम मुग्दल और पुरोहित दिलीप मिश्रा ने पूजा करायी तथा हनुमान जी को कई प्रकार के भोग लगाये गये. दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक महाप्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया गया. रामनवमी के अवसर पर भगवान हनुमान को 51 क्विंटल का भोग अर्पित किया गया. इसे देर रात तक भक्तों के बीच वितरित किया गया. समिति के अध्यक्ष पीयूष पांडेय ने बताया कि प्रभु श्रीराम सभी को सुख समृद्धि और आरोग्य का आशीर्वाद दें. संकटमोचन बजरंगबली सबके संकट दूर करें. सनातन धर्म की रक्षा के लिए शहरवासी आसपास के मंदिरों के पूजा पाठ में जरूर शामिल हो व बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
संबंधित खबर
और खबरें