देवघर एम्स में होगी 55 डॉक्टरों की नियुक्ति, कई सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का होगा चयन

Deoghar AIIMS: देवघर एम्स में नेफ्रोलॉजिस्ट, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और ऑन्कोलॉजिस्ट सहित 55 सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. इसे लेकर आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. अस्पताल में जल्द ही न्यूरो सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो जायेगी.

By Rupali Das | May 8, 2025 7:27 AM
an image

देवघर, अमरनाथ पोद्दार: देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) में कुल 55 खाली पदों पर जल्द डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 17 मई तक योग्य डॉक्टरों के आवेदन लिये जायेंगे. इसके बाद 15 जून तक डॉक्टरों का साक्षात्कार लेने के बाद चयन कर लिये जाने की तैयारी है. योग्य अभ्यर्थी देवघर एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in की मदद से फॉर्म भर सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कई सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की होगी नियुक्ति

बता दें कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिये 10 मई तक सॉफ्ट कॉपी और 17 मई तक हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. 55 डॉक्टरों में किडनी रोग से जुड़े स्पेशलिस्ट नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर सहित कई सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. इसमें मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और एंडोक्राइनोलॉजी के भी डॉक्टर नियुक्त होंगे. मालूम हो कि मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट कैंसर के डॉक्टर होते हैं, जो कैंसर के निदान और उपचार में स्पेशलिस्ट होते हैं. मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी जैसे दवाओं का उपयोग करके कैंसर का इलाज करने में विशेषज्ञ होते हैं.

विभाग कर रहा आवेदनों की स्क्रुटनी

वहीं, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट विशेष रूप से मधुमेह और थायराइड रोग का उपचार करते हैं. देवघर एम्स में अब तक प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है. 31 मई के बाद से आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को ई-मेल से सूचना भेजी जायेगी. देवघर एम्स में मेडिकल सेवा का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. एक सप्ताह पहले देवघर एम्स में न्यूरो सर्जरी का ओपीडी चालू किया गयाा है. जल्द ही न्यूरो सर्जरी की सुविधा भी चालू हो जायेगी.

निदेशक ने क्या बताया

इधर, देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि देवघर एम्स में कुल 55 खाली पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मई माह के अंत तक नियुक्ति की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. साथ ही जून तक डॉक्टरों का साक्षात्कार कर चयन कर लिया जायेगा. इसमें मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और एंडोक्राइनोलॉजी जैसे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होगी.

इसे भी पढ़ें

राजस्थान से झारखंड आ रहा ईस्ट-वेस्ट ट्रफ, 4 दिन तक इन 6 जिलों में चलेगी उष्ण लहर

Operation Sindoor: सियासी नेतृत्व और सेनाओं की बढ़ी प्रतिष्ठा, पाकिस्तान के लिए बड़ा सबक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले सरयू राय

साहिबगंज में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, देर शाम 7 बजे से होगा ब्लैक आउट, देखिये तस्वीरें

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version