संवाददाता, देवघर : पूर्व रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने को लेकर पूरी तरह गंभीर है. महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय और पैसेंजर ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए विशेष कोच आरक्षित किए गए हैं. बावजूद इसके पुरुष यात्रियों का एक वर्ग लगातार नियमों का उल्लंघन कर महिला डिब्बों में प्रवेश कर रहा है, जिससे महिलाओं को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि रेलवे ने इस पर सख्त रुख अपनाया है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा नियमित जांच और औचक छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में एक से सात मई तक 628 पुरुष यात्रियों को महिला कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया है. पूर्व रेलवे ने सभी पुरुष यात्रियों से अपील की है कि वे महिला डिब्बों में प्रवेश नहीं करें और महिलाओं की निजता का सम्मान करें.
संबंधित खबर
और खबरें