Deoghar news : वैशाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना, रविवार को 70 हजार ने किया जलार्पण

सोमवार को वैशाख मास की पूर्णिमा पर विशेष संयोग बन रहा है. ऐसे में बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है. वहीं रविवार को 3544 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया.

By Sanjeev Mishra | May 11, 2025 7:58 PM
an image

संवाददाता, देवघर . वैशाख मास की पूर्णिमा और सोमवार का विशेष संयोग बन रहा है. ऐसे में आज यानी सोमवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है. रविवार को भी वैशाख मास का अंतिम दिन होने के चलते बाबा मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी देखी गयी. सुबह चार बजे से ही आम कतार में भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी थी. देखते ही देखते सवा पांच बजे तक ओवरब्रिज पूरी तरह भर गया और कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी. वहीं सुबह आठ बजे जब कूपन वितरण काउंटर खुला, तो महज आधे घंटे में कूपन वाले कतार में जगह नहीं बची, होल्डिंग प्वाइंट तक दोपहर दो बजे तक लोगों की भीड़ लगी रही. शाम चार बजे तक 3544 भक्तों ने कूपन लेकर बाबा पर जलार्पण किया. रविवार को अवकाश होने के कारण देवघर और आसपास के इलाकों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक रही. बाबा मंदिर इस्टेट के पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि वैशाख मास पूजा-पाठ के लिहाज से अत्यंत पुण्यदायी माना गया है. वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है और जब यह सोमवार के दिन पड़े, तो यह और भी विशेष हो जाता है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन बाबा भोलेनाथ का जलार्पण करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही, इस दिन पूजन से चंद्र दोष का नाश भी होता है. सोमवार को विशेष संयोग पर अधिक भीड़ होने का अनुमान जताया जा रहा है. हजारों श्रद्धालु रात से ही गंगा स्नान कर कतार में लगने के लिए देवघर पहुंचने लगेंगे. मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. रविवार को पट बंद होने तक करीब 70 हजार भक्तों ने बाबा पर जल अर्पित किया. वहीं वैशाखी पूर्णिमा और सोमवार का विशेष योग पर होने वाली तैयारियां चल रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version