Deoghar News : एसपी समेत 72 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने किया रक्तदान

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा के ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत देवघर पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 72 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया.

By RAJIV RANJAN | May 4, 2025 9:19 PM
an image

संवाददाता, देवघर : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा के ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत देवघर पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीपीओ, सीसीआर डीएसपी, रेडक्रॉस के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल समेत अन्य ने किया. इसके बाद रक्तदान की प्रक्रिया शुरू की गयी, जिसमें एसपी समेत कुल 72 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया. एसपी ने रक्तदान करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. चेयरमैन ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन के पोषण के लिए संजीवनी समान है और हमारे रक्त की हर बूंद अपेक्षित व्यक्ति को जीवन देने का सामर्थ्य रखता है, 2021 से ब्लड डोनेशन ऑन व्हील कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. इसके माध्यम से 70 से अधिक संस्थाओं ने अबतक 2200 यूनिट से अधिक रक्तदान किया है. रेडक्रॉस के सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि हम जो रक्तदान करते हैं वह किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है. वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने कहा कि रक्तदान कर हम लोगों के स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. मौके पर सर्जेंट मेजर रौशन मरांडी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव आम लोगों की सेवा में हाजिर रहता है व जब भी हमें मौका मिला है सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. मौके पर डीएसपी वेंकटेश कुमार, डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, सीसीआर डीएसपी माइकल कोड़ा, राजा मित्रा, सहदेव प्रसाद, अनिल कुमार, वंदना हांसदा, रोशन मरांडी, जगेश्वर टोपनो, श्याम बिहारी, जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार, प्रियरंजन कुमार, यशवंत लकड़ा, कार्यकारिणी सदस्य देवनंदन झा, महेश कुमार, अभिषेक नेवर, श्वेता शर्मा, नितेश बथवाल, ज्योति कुमारी, साक्षी वर्मा, सिद्धि वर्मा, सोनल वर्मा, सृष्टि वर्मा समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version