संवाददाता, देवघर : सोमवार को एक बार फिर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. भारी भीड़ के कारण मंदिर का पट निर्धारित समय से करीब पांच घंटे विलंब से रात नौ बजे बंद किया गया. आम श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण की सुविधा रात साढ़े आठ बजे तक ही रही, जिसके बाद गर्भगृह की सफाई और कांचा जल पूजा हुई. इसके बाद मंदिर का पट बंद किया गया. वहीं रात करीब साढ़े नौ बजे एक बार फिर शृंगार पूजा के लिए कपाट खोले गये. भक्तों की अधिक संख्या के कारण शीघ्र दर्शनम काउंटर को भी दो घंटे तक बंद रखा गया. सोमवार को श्रद्धालुओं की कतार मानसरोवर तक पहुंच गयी थी. पुलिस प्रशासन ने कतारबद्ध व्यवस्था के माध्यम से गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था पट बंद होने तक बनाये रखी. भीड़ के कारण आम कतार में भक्तों को जलार्पण के लिए चार से पांच घंटे तथा कूपन की कतार में भी दो घंटे तक का समय लग रहा था. रविवार की अपेक्षा सोमवार को भीड़ थोड़ी कमी आयी, फिर भी लगभग 90 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा समेत अन्य मंदिरों में जलार्पण किया. इनमें से 5059 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर पूजा की.
संबंधित खबर
और खबरें