मधुपुर. शहर के पंचमंदिर रोड निवासी सहायक अध्यापक रंजीत कुमार की बाइक चोरी का मामला सामने आया है. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बजाज प्लेटिना बाइक जेएच15 डी / 4837 उनके पिता मणिकांत दुबे के नाम पर पंजीकृत है. उन्होंने कहा है कि रात करीब साढ़े नौ बजे बारिश से बचने के लिए घर के बाहर कुछ दूरी पर कंप्यूटर सेंटर के पास बाइक खड़ी कर स्टॉल के अंदर बैठ गया. करीब आधे घंटे के बाद बाहर निकाला तो देखा कि बाइक गायब है. वे अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें