कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत दिया गया नियुक्ति पत्र

राजबाड़ी रोड स्थित एक होटल सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर कांग्रेस का संगठन सृजन के तहत प्रखंड, नगर कमेटी व मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया

By BALRAM | July 5, 2025 8:16 PM
feature

मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड स्थित एक होटल सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर कांग्रेस का संगठन सृजन के तहत प्रखंड, नगर कमेटी व मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव फैयाज केशर व शबाना खातुन ने मधुपुर नगर व प्रखंड, मारगोमुंडा, करौं कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष और पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. वहीं, पूर्व सांसद फूरकान अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक सम्मान है. पार्टी का यह रचनात्मक कार्य काफी सराहनीय है. यह पहल अबतक किसी दल में नहीं किया गया है. कहा कि सभी अपने पद के दायित्वों का निर्वह्न पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे. वहीं, जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र आपके पद एवं अधिकार का बोध करायेगी. साथ ही आपको एक विशेष पहचान देगी. प्रदेश सचिव फैयाज केशर ने कहा कि संगठन कि विस्तार कर आने वाले हर चुनाव को जीतने के लक्ष्य को पूरा करेंगे. प्रदेश सचिव शबाना खातून ने बताया कि गांव-गांव जाकर हर टोले मोहल्ले में बैठक कर कांग्रेस संगठन को काफी मजबूत बनाया जायेगा. वहीं, कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अधिवक्ता गोल्डी खान मो श्याम, डॉ अनुप, अनिल राव, अमर शर्मा, परवेज आलम, नगर अध्यक्ष सेफ अहमद, करौं प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष उमेश रजक के साथ मंडल अध्यक्ष कारु दास, अमजद खान, टिंकू महतो, मनोज पंडित, महेंद्र नापित, एनामुल हक़, सत्यनारायण तुरी, मुशर्रफ, राजा,इमरान असर्फी,अभिनव जैकब, राहुल मोदी, मो शाहबाज, विजय लक्षमी रामका, कुणाल मिश्रा आदि मौजूद थे. .

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version